नागपुर नाके पर लगने वाला दैनिक सब्जी बाजार अब कृषि मंडी से लगी सड़क पर लगेगा
मुलताई।नगर के नागपुर रोड पर लगने वाले दैनिक सब्जी बाजार अब कृषि उपज मंडी एवं वन विभाग कार्यालय के मध्य बने सीमेंट कांक्रीट रोड पर लगाया जाएगा।
जिसकी व्यवस्था का जायजा लेने गुरुवार को अनुविभागीय अधिकारी तृप्ति पटेरिया, तहसीलदार अनामिका सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर के इवनाती एवं नगर पालिका राजस्व निरीक्षक जी आर देशमुख पहुंचे।कृषि उपज मंडी एवं वन विभाग कार्यालय के मध्य बनी सड़क का जायजा लिया। एसडीएम तृप्ति पटैरया ने बताया कि प्रस्तावित दैनिक बाजार स्थल के लिए उक्त स्थल पर्याप्त है और इसके साथ ही बाजार में आने वाले ग्राहक के मंडी परिसर के सामने का भाग पार्किंग के रूप में उपयोग भी कर सकते है । एसडीएम ने नगर पालिका अधिकारी कर्मचारियों को दैनिक बाजार की व्यवस्था बनाए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि व्यवस्थित रूप से दैनिक बाजार लगाया जा सके।