Sun. Sep 15th, 2024

नालियों के अभाव में हो रहा जल जमाव, सड़को पर बहता है निस्तारी पानी

मुलताई। नगर के कई वार्डो में नालियों का निर्माण नहीं होने से जल जमाव होने के साथ ही अनेकों स्थानों पर घरों से निकलने वाला निस्तरी पानी सड़क पर बहते रहता है।जिससे आवागमन करने वाली को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।नगर के ताप्ती वार्ड में बड़े हनुमान मंदिर के पीछे वाले क्षेत्र में नालियों का निर्माण नहीं होने तथा नालियों के लिए जगह नही होने से घरों से निकलने वाला पानी खाली जगह पर थमने से रहवासियों को वर्षो से इस समस्या से जूझना पड़ रहा है।इसी तरह रेलवे स्टेशन की ओर से होकर डाक्टर कड़वे के मकन्नके पीछे से बहने वाले नाले में भी हमेशा पानी थामा रहता है जिससे रहवासियों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है।इसी तरह पटेल वार्ड वासी भी पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने परेशान है। उक्त दोनो वार्डो में बारिश के दौरान घरों में पानी घुस जाता है जिससे रहवासियों को जहरीले जीव जंतुओं के काटने का भय बना रहता है। वही भगत सिंह वार्ड में भी एलआईसी कार्यालय के सामने से पारेगांव की और जाने वाली गली में भी नाली नही होने से सड़क पर ही पानी बहते रहता है।वही पारेगांव जाने वाली मुख्य मार्ग पर भी सड़क पर घरों से निकलने वाला निस्तरी पानी बहते रहता है। स्थानीय निकाय द्वारा अनेकों बार पटेल वार्ड तथा ताप्ती वार्ड में पानी निकासी की व्यवस्था बनाने की योजना। बनाई किंतु उन्हें सफलता हासिल नही हो सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *