Mon. Oct 14th, 2024

निःशुल्क शिविर में दो सैकड़ा मरीजों को उपचार के साथ दवाई वितरण

बैतूल। अंतर्राष्ट्रीय सवेच्छिक दिवस 5 दिसंबर को ग्राम पंचायत सिमोरी में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन आनंद विभाग की राज्य आनंद संस्थान से पंजीबद्ध ताप्ती आनंद क्लब सिमोरी व चिकित्सकों के द्वारा किया गया है कार्यक्रम में मरीजों का उपचार करने डॉक्टर गोविंद साहू,डॉक्टर वंदना शाक्य,श्रीमतीं वंदना माथनकर, श्री दयानंद गडेकर ,प्रियंका नागले व उनकी टीम द्वारा सेवाएं प्रदान की गई एक सैकड़ा ग्रामीणों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाएं वितरित की गई इस अवसर पर शैलेन्द्र बिहारिया ने अन्तराष्ट्रीय स्वेच्छिक दिवस पर डॉक्टरों का सम्मान किया व उन्हें धरती का भगवान बताया उंन्होने कहा कि इस दिवस पर ग्राम में मरीजों का उपचार कर दवाइयां वितरित करना बेहद प्रशंसनीय है प्रतिवर्ष यह दिवस 5 दिसंबर को मनाया जाता है स्वेच्छिक सेवा के महतपूर्ण योगदान के बारे में समाज के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिये अंर्तराष्ट्रीय,राष्ट्रीय व स्थानीय स्तर पर उनके योगदान को रेखांकित करने अवसर प्रदान करता है। इस दिवस का उद्देश्य गरीबी,बीमारी,अशिक्षा,पर्यावरण,क्षरण,स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया डॉक्टर गोविंद साहू ने कहा कि हमे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए स्वस्थ शरीर सबसे बड़ा धन है उंन्होने स्कूली बच्चों का मार्गदर्शन करते हुवे गुड हैबिट,बीमारियों को रोकने के उपाय बताकर प्रत्येक स्कूली बच्चों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाएं दी इस अवसर पर ग्राम सिमोरी में शिविर का लाभ लेने लोगो का तांता लगा रहा इस अवसर पर सरपंच श्री रामप्रसाद उइके,श्री भूता बडौदे,पिंटू उजोने,नामदेव बडौदे,अजय बडौदे,इंदल बेले,सचिव बलराम पवार,ममता गोहर,राधिका पटैया ने डॉक्टरों का भव्य स्वागत किया व ग्राम में स्वछता बनाये रखने का संकल्प किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *