राजनैतिक झंडे बैनर पोस्टर होर्डिंग हतना किया शुरू
मुलताई। चुनाव को लेकर नगर पालिका प्रशासन के साथ ही समूचा प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है। प्रशासनिक अमले के दिशा निर्दशों पर नगर पालिका ने राजनीतिक धार्मिक पोस्टर हटाना शुरू कर दिया है। नपा ने महापुरुषों की मूर्तियों व शिलान्यास बोर्ड को ढ़कने का कार्य भी शुरू कर दिया है।
नगर में 13 जुलाई को मतदान होना है। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी है। प्रशासन ने चुनाव को देखते हुए बैठकों का दौर भी प्रारम्भ कर दिया है। प्रशासन ने संपत्ति विरूपण की कार्रवाई की जा रही है।
चुनाव को लेकर जहां प्रशासन अपनी तैयारी कर रहा है, वहीं राजनीतिक दल भी तैयारी में जुट गए हैं।