पंचायत राज दिवस के अवसर पर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
मुलताई। प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम मासोद में पंचायत राज दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्राम में शत प्रतिशत मतदान हो सके इसके लिए मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान आई आर ए और सतपुड़ा एकीकृत ग्रामीण विकास संस्था व ग्राम पंचायत दोनों विभागों के कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत तख्तियो के साथ ग्राम में भ्रमण कर दुकानदारों ,सरकारी कर्मचारी, व घरों घर पहुंच कर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर नागरिकों को मतदान के लाभ बताएं।
साथ ही लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 7 मई को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
आईआरएबीसी गंगोत्री राठौर, सरपंच संगीता धोटे, सचिव उत्तम राव मगरदे, बी एल ओ लक्ष्मी प्रसाद रूसी, सीमा उईके, सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सचिव उत्तम राव मगरदे द्वारा आपका वोट आपका अधिकार के तहत पंच गणों,कर्मचारियों को एवं संस्था के सदस्यों को ग्राम में शत प्रतिशत मतदान कराने एवं सहयोग करने की शपथ दिलाई गई।