परिषद की बैठक का कांग्रेस पार्षदों ने किया बहिष्कार, 50 प्रतिशत नल टेक्स बढ़ाने का प्रस्ताव पारितताप्ती वार्ड पार्षद ने कर्मचारी की कार्यप्रणाली पर जताई नाराजगी

मुलताई। नगर पालिका परिषद द्वारा मंगलवार को विशेष सम्मिलन दोपहर दो बजे से सभाकक्ष में बुलाया गया था। सम्मिलन में कांग्रेस पार्षदों ने बैठक के एक दिन पहले सूचना देकर अचानक आयोजन के खिलाफ नाराजगी जताई। वही कांग्रेसी पार्षदों ने घटिया फाउंटेन लगाए जाने पर भी नारेबाजी की। हालांकि सभी कांग्रेस पार्षदों ने बैठक में उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर किए। वही विशेष सम्मिलन के आयोजन के एक दिन पूर्व सूचना दिए जाने पर बैठक का बहिष्कार करने हेतु सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ताप्ती वार्ड पार्षद ने नगर पालिका के एक कर्मचारी की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बड़ेबाबू भागचंद अहिरवार को जमकर खरी खोटी सुनाई। जिसके बाद सभी कांग्रेस पार्षद सभाकक्ष से बाहर निकल गए।
जलकर में 50 प्रतिशत की वृद्धि, संपत्ति कर 15 प्रतिशत बढ़ाया
नगर पालिका द्वारा आयोजित विशेष सम्मिलन में 13 प्रस्ताव नगर हित तथा परिषद के आर्थिक हित में रखे गए। जिसमें सर्व सम्मति से जलकर की राशि में 50 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। अभी तक प्रतिमाह प्रति नल कनेक्शन धारकों को 60 रुपए प्रतिमाह जलकर देना पड़ता था, जो बढ़ाकर अब 90 रुपए किया गया। सीएमओ श्री भादोरिया ने बताया कि नगर वासियों को पेयजल उपलब्ध कराने में प्रति माह प्रति कनेक्शन पर लगभग 483 रुपए खर्च करना पड़ता है। जिसके एवज में यदि 90 रुपए वसूल किए जाएंगे इसके बाद भी नगर पालिका पर आर्थिक भार रहेगा ही। इसी तरह सर्व सम्मति से संपत्ति कर में भी 15 प्रतिशत बढ़ोत्तरी किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। सीएमओ श्री भदोरिया ने बताया कि वर्ष 2015-16 के बाद संपत्ति कर में बढ़ोत्तरी की है। उक्त टेक्स अप्रैल माह से लागू होगा।
परिषद की बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने बताया कि वर्तमान में सांडिया पंप हाउस बंद कर 5 लाख रुपए प्रतिमाह बिजली बिल की बचत की जा रही है। वहीं नियमित रूप से नागरिकों को पेयजल सप्लाई भी की जा रही है। बैठक में सभापति डाक्टर जीए बारस्कर,महेंद्र जैन, पंजाबराव चिकाने, रितेश विश्वकर्मा, शिल्पा शर्मा, कुसुम मारोती पवार सहित अन्य द्वारा भी नागरिकों को समान रूप से सुविधाएं उपलब्ध करने की बात कही। इसके अलावा अन्य प्रस्ताव नगर हित के सर्व सम्मति से पास किए गए।जिसके बाद उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारियों द्वारा पवित्र नगरी में शराब बंदी की घोषणा पर मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा कर पारित किया।