Sun. Nov 3rd, 2024

पल्स पोलियो अभियान के लिए आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण

मुलताई। नगर के जनपद पंचायत सभा कक्ष में गुरुवार को आगामी 23 से 25 जून तक आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान के लिए आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्र में आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सक्रिय कार्यप्रणाली के चलते सभी शासकीय योजनाओं को बेहतर तरीके से क्रियान्वित किया जा रहा है। इसी के चलते पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उक्त अभियान में उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारी श्रीमति चंद्रकला डोंगरे की उपस्थिति में आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *