Thu. Sep 19th, 2024

पवित्र नगरी से मां ताप्ती का जल लेकर धूमधाम से निकली महेश्वर धाम यात्रा, फिल्म अभिनेत्री एवम डायरेक्टर भी यात्रा में हुए शामिल

मुलताई – पवित्र नगरी मुलताई से हैहय कलचुरी कलार समाज वंश के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु की पुण्य धर्मस्थली महेश्वर धाम की यात्रा मां ताप्ती उद्गम स्थल से मां ताप्ती की पूजा अर्चना आरती उपरांत मां ताप्ती का जल लेकर भगवान सहस्त्रबाहु धाम महेश्वर धाम के लिए यात्रा की शुरुआत की गई l मां ताप्ती उद्गम स्थल से सहस्त्रबाहु धाम महेश्वर के लिए यात्रा के शुभारंभ अवसर पर फिल्म अभिनेत्री प्रीति चौकसे, फिल्म डायरेक्टर मुकेश चौकसे एंव कलार समाज के जिला अध्यक्ष मनोज आर्य, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम शंकर मालवीय, मुलताई कलार समाज अध्यक्ष अशोक शिवहरे सहित सैकड़ो की संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित थे l इसके पूर्व फवारा चौक से धूमधाम के साथ भगवान सहस्त्रबाहु की जय घोष करते, हाथों में पताका ध्वज लिए यात्रा मां ताप्ती मंदिर पहुंची l यह यात्रा चिचोली, भीमपुर, नादा जोड़ होते हुए देसली पहुंचेगी और इसके पश्चात यह यात्रा रोशनी आशापुर तिराहा से चारखेड़ा, वीड, बूंदी, सनावद बड़वाह होते हुए महेश्वर पहुंचेगी। इसी स्थान पर लगभग 251 मिट्टी से बने हुए घी की बाती वाले दीप को प्रज्वलित करेंगे इसके पश्चात मां नर्मदा घाट पर स्थित भगवान राजराजेश्वर मंदिर के पास में है इसी पवित्र नदी में 251 दीपक जो पत्ते से बने होंगे दोने में रखकर प्रवाहित करेंगे। राजराजेश्वर मंदिर में भगवान महादेव एवं भगवान सहस्त्रबाहु का पंडितो के मार्गदर्शन में महाअभिषेक किया जाएगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *