Fri. Oct 4th, 2024

पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में डाली जा रही आहुतियां

मुलताई। तहसील क्षेत्र के ग्राम मंगोना खुर्द में प्रज्ञा पुराण कथा पांच कुंडिय गायत्री महायज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालु राष्ट्र के नव निर्माण के लिए आहुतियां दें रहे हैं।साथ की प्रज्ञा पुराण कथा के श्रवण से आत्म निर्माण,परिवार समाज निर्माण और राष्ट्र निर्माण के लिए ज्ञान गंगा का रसपान कर रहे हैं,कथा वाचक कु दीक्षा धोटे एवम ,टोली नायक पंडित धनराज धोटे,के द्वारा छोटी छोटी प्रेरणाप्रद कहानियों के माध्यम से जीवन जीने के सूत्र बताए जा रहे हैं,रामायण ,गीता जैसे धर्म ग्रंथो की प्रेरणाप्रद कहानियों के द्वारा जीवन जीने के सूत्र बताते हुए इस भव सागर को पार करने भारतीय संस्कृति की धर्मध्वजा को समाज में लहराने और आनेवाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाने हेतु उपस्थित परिजनों को बताया जा रहा है। मातृशक्ति ,अखंड दीप शताब्दी श्रद्धा संवर्धन के अनु्याज के क्रम में गायत्री परिवार के द्वारा जगह जगह पांच कुंडी गायत्री महायज्ञ एवम प्रज्ञा पुराण कथा का संचालन राष्ट्र जागरण के लिए किए जा रहे हैं,श्यामराव बारस्कर द्वारा 50 गायत्री मंत्र लेखन पुस्तिका उपस्थित भाई बहनों को भेट दी गई ,इस अवसर पर गायत्री परिवार के उत्तम गायकवाड,कृष्णा पाटणकर,नारायण देशमुख, श्यामराव बारस्कर,सुभाष मस्की, कौशल किशोर मकोड़े,सोहन साहू आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे,साथ ही ग्राम मंगोंना खुर्द के रमेश कोसे,श्रीराम दरवाई,विजय चौहान,सतीश सोनी,साहेब राव कोसे,सत्यभामा पाटणकर,सुमन पारखे,आदि कार्यकृताओ का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *