Sun. Sep 15th, 2024

पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ प्रज्ञा पुराण का आयोजन 25 से

मुलताई,ताप्ती समन्वय। ताप्ती जल शक्ति कलश के सानिध्य में आगामी 25 दिसंबर से 28 दिसंबर 2023 तक प्रभात पट्टन विकास खंड के ग्राम देव भिलाई में होने वाले पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा के लिए ग्राम के गायत्री परिवार के भाई बहनों के द्वारा गायत्री शक्तिपीठ मुलताई से मां ताप्ती जल कलश का पूजन कर ग्राम देव भिलाई लेकर गए जिसके सानिध्य में संपूर्ण ग्रामवासी उपासना साधना कर कार्यक्रम को सफल बनाने एवं पंच कुंडी गायत्री यज्ञ कर राष्ट्र के सुख शांति एवं सौभाग्य के लिए गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र से पंच कुंडी हवन कर प्रार्थना करेंगे इस शक्ति कलश के सानिध्य में प्रतिदिन ग्रामवासी सुबह एवं शाम एक-एक घंटा सामूहिक गायत्री महामंत्र का जाप कर राष्ट्र के सुख शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं साथ ही 2026 में मातृशक्ति एवं अखंड दीप शताब्दी वर्ष के अनुयाज के क्रम में साधना आराधना उपासना का क्रम गायत्री परिवार के सदस्य निरंतर चल रहे हैं इसी तारतम्य में 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन देव भिलाई में संपन्न होने जा रहा है। शक्ति कलश ले जाने में ग्राम देव भिलाई के कौशल किशोर मकोड़े ओमप्रकाश साहू सोहन साहू,चंद्रकला मकोड़े,सुशीला बाई, बुंदा मकोड़े,निर्मला साहू,ऋतु साहू ,सुभाष मस्की सहित ग्राम के भाई-बहन उपस्थित थे एवं गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने दिव्य ताप्ती जल कलश का पूजन कर ग्राम वासियों को शक्ति कलश प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *