पागल स्वानो का आतंक, पांच बकरियों की गई जानकिसान को हुआ बड़ा नुकसान ग्रामीणों ने की हरजाने की मांग
आठनेर, ताप्ती समन्वय। आठनेर विकासखंड की ग्राम पंचायत धामोरी के गांव जामठी में आज सुबह गांव के पागल स्वानो ने खेत के घर में बंधी बकरियों पर हमला कर मार दिया। घटना की पुष्टि धामोरी के सरपंच छन्नू धुर्वे ने की है तथा प्रशासन से पिडित किसान के लिए उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। इस संबंध में कृषक अंकित पिता आकोश राव ने बताया कि आज सुबह अपने खेत की बाड़ी में पांच बकरियों को बांधकर घर लौटा ही था कि गांव के पागल स्वानो ने झुंड बनाकर बकरियों पर हमला बोल दिया और खलिहान में बंधी पांचो बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। इस संबंध में कृषक द्वारा थाना आठनेर में घटना की शिकायत दर्ज कराई है एवं पटवारी हल्का धामोरी ने मौके पर पहुंचकर मौका मुयाना कर प्रतिवेदन पंचनामा ग्राम वासियों के समक्ष बनाया है।
पंचायत ने पागल स्वानो के लिए करना चाहिए उचित कार्यवाही
धामोरी पंचायत के सरपंच एवं पंचों द्वारा ऐसे खूंखार पागल स्वानो के लिए जल्दी से जल्दी उचित कदम उठाकर इन स्वानो को पकड़ना चाहिए तथा पकड़कर अन्यत्र जगह ले जाकर छोड़ना चाहिए। या तो ग्राम पंचायत स्तर पर कुछ लोगों की नियुक्ति कर स्वानो को पकडने हेतु एक दस्ता बनाने की मांग ग्राम वासियों द्वारा की गई है।
बकरियों का कृषक को उचित मुआवजा मिले
पिड़ित किसान को बकरियों की मृत्यु पर उचित मुआवजा मिलना चाहिए ग्राम वासियों ने तहसीलदार आठनेर से जांच प्रतिवेदन के आधार पर तत्काल राहत प्रदान किए जाने की मांग की है।