पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न सुरक्षा पात्रता पर्चियों का किया वितरण
मुलताई। नगर पालिका सभा कक्ष में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अनुसार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली हेतु मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत परिवार खाद्यान्न सुरक्षा पात्रता (पर्ची ई राशन कार्ड ) का वितरण किया गया। नगर पालिका परिषद के 15 वार्डो की कुल पात्रता पर्ची 333 में से शुक्रवार को ताप्ती वार्ड के कुल 57 हितग्राहियों को वितरण किया गया। इस दौरानअध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ,सभापति महेंद्र पिल्लू जैन, सभापति रितेश विश्वकर्मा, सभापति शिल्पा शर्मा, सभापति कुसुम मारुति पवार, पार्षद निर्मला उबनारे एवम राशन कार्ड प्रभारी स्वेता राउत मौजूद थी।