पानी की मांग लेकर 80 किमी दूर से आईं महिलाएं, 1200 लोग रोजाना हो रहे परेशान

बैतूल। बैतूल के आमला विकासखंड के मालेगांव में पेयजल संकट गहरा गया है। गांव की महिलाएं बुधवार को 80 किलोमीटर का सफर तय कर खाली कुप्पियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचीं। उन्होंने जनसुनवाई में एडीएम को अपनी समस्या बताई।
मालेगांव में पिछले 8 महीने से नल-जल योजना बंद पड़ी है। बोर में मोटर गिर जाने के कारण 200 घरों की बस्ती को पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ग्रामीण महिलाओं को रोजाना 2 से 3 किलोमीटर दूर खेतों से पानी लाना पड़ता है।
गांव की आबादी करीब 1200 है। महिलाओं ने बताया कि वे इस समस्या की शिकायत पहले भी कर चुकी हैं। लेकिन न तो पंचायत और न ही पीएचई विभाग ने कोई कार्रवाई की। जनसुनवाई में महिलाओं ने इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है।