पिस्टल के साथ पकड़ाए दो आरोपीहथियार बेचने के फिराक में घूम रहें थे, देशी पिस्टल और कारतूस बरामद
बैतूल,ताप्ती समन्वय। पुलिस ने अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों इन हथियारों को बेचने की फिराक में घूम रहे थे। ये हथियार शहर में ही खरीदे गए थे। टी.आई रविकांत डेहरिया ने बताया की बीती रात सूचना मिली थी की रैन बसेरा चौक और पीडब्लुडी कॉलोनी में दो व्यक्ति अवैध रूप से पिस्टल और कारतूस अपने पास रखकर बेचने की फिराक में घूम रहे है।
आरोपी अवैध हथियारों कि तस्करी करते है । सूचना पर थाना गंज पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम तैयार कर रेड की कार्यवाही की गई । रेड कार्यवाही में आरोपी आशिक (33), के पास से एक देशी पिस्टल, मैग्जीन और एक कारतूस जब्त किया गया। अन्य आरोपी इरशाद उर्फ चीनी के पास से एक सिल्वर रंग कि देसी पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया । आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पिस्टल और जिंदा कारतूस बैतूल शहर से ही खरीदे गये है, और बेचने के लिये बाहर जा रहे थे । आरोपियों को पिस्टल व कारतूस बेचने वाले अन्य आरोपी तस्कर की गंज पुलिस तलाश कर रही है।