पीआईसी की बैठक में लिए नगर विकास के निर्णय
मुलताई। नगर पालिका सभा कक्ष में गुरुवार को पीआईसी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष सहित सभापतियो ने नगर विकास के प्रमुख मुद्दों पर अपने निर्णय पर सहमति जताई। नगर पालिका द्वारा वित्तीय वर्ष 2024,25 के बजट स्वीकृति के संबंध में विचार तथा निर्णय लिए गए।वही परिक्रमा मार्ग पर भगवा लाइटिंग,ताप्ती उद्गम स्थल में म्यूजिकल फाउंटेन,विभिन्न चौक चौराहों पर हाईमास्ट, ताप्ती सरोवर के मध्य ध्वज के नवीन फाउंडडेशन निर्माण, विभिन्न वार्डो में आरसीसी हाफ राउंड नालियोंके निर्माण,नदी तालाब एवम झीलों के संरक्षण अंतर्गत सिवरेज प्रोजेक्ट में की गई कार्यवाही की पुष्टि एवम अग्रिम कार्यवाहिके संबंध में विचार तथा निर्णय लिया गया। इसी प्रकारनगर पालिका में कार्यरत कर्मचारियों के स्वीकृत अर्जित अवकाश पर विचार, ट्यूबवेलो के मोटरपंपो के वार्षिक रखरखाव सहित अन्य मुद्दों पर विचार तथा निर्णय लिए गए।
96 करोड रुपए का बजट स्वीकृत
गुरुवार को आयोजित बैठक में वर्ष 2024-25 का बजट भी स्वीकृत किया गया। इस साल के लिए लगभग 96 करोड रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने बताया कि पीआईसी की बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। ताप्ती सरोवर के चारों ओर सहित मुख्य मार्ग पर भगवा कलर की लाइटिंग लगाने के संबंध में निर्णय लिया गया है। वहीं सालाना बजट को स्वीकृति प्रदान की गई है। आय के मुकाबले बजट नगर विकास के लिए स्वीकृत किया गया है। इस बार लगभग 96 करोड रुपए का बजट नगर विकास के लिए स्वीकृत किया गया है।