पीएम आवास योजना में एससी वर्ग के पात्र हितग्राहियों के नही है नाम ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन
मुलताई। प्रभात पट्टन विकास खंड मुख्यालय पर मंगलवार को ग्रामीणों ने रोजगार सहायक के खिलाफ एससी वर्ग के पात्र हितग्राहियों के नाम पीएम आवास योजना की सूची में नहीं रखने तथा मनमर्जी से बगैर सर्वे कराए सूची में नाम जोड़ने पर उचित कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों द्वारा पचायत इंस्पेक्टर को जिला कलेक्टर के नाम से ज्ञापन दिया गया। दिए गए ज्ञापन में बताया की रोजगार सहायक नितिन धोते द्वारा वर्ष 2018,19 की सूची में अपनी मनमर्जी से एससीएसटी वर्ग के कोटे के पीएम आवास ओबीसी के हितग्राहियों स्वीकृत करते हुए लाभ दिया। ग्रामीणों ने पिछले पांच वर्षीय योजना के हितग्राहियों की सूची जारी करे,दोबारा सर्वे कराकर हितग्राहियों को लाभ दिलाए,तथा प्रभात पट्टन के रोजगार सहायक को निलंबित करने की मांग की है।