पीड़ित परिवार ने थाने में दिया ग्रामीण के खिलाफ आवेदन
मुलताई। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम देवडोंगरी निवासी लखमीचंद नरवरे ने ग्राम नंदकुड़ी निवासी युवक के द्वारा बार बार परेशान किए जाने से परेशान होकर शुक्रवार को थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा। इस दौरान नरवरे परिवार की महिला ने कार्यवाही नही होने पर जहर पीकर जन देने की बात तक कही। पीड़ित लखमीचंद nee पुलिस को दिए आवेदन में बताया की उसका जमीनी विवाद अनावेदक राजेंद्र पिता श्यामराव गुजरे निवासी नांदकुड़ी से चल रहा है। जो आए दिन उसे तथा उसके परिवार वालो को गाली गलौच करता है, तथा रास्ते में आते जाते समय पत्थर मारता है। पीड़ित ने बताया कि अनावेदक हरिजन एक्ट में फसाने की धमकी देकर उसे तथा अन्य ग्रामीणों को धमकी देता है।उक्त युवक से उसका पूरा परिवार तथा ग्रामीण भी परेशान है। शिकायत के मध्यम से पीड़ित के परिवार ने उचित कार्यवाही करने की मांग की है।