पुराने अस्पताल की भूमि पर किया जा सकता है हाकर जोन स्थापित
मुलताई। नगर के नागपुर नाके पर रेस्ट हाऊस के बाउंड्री वॉल से सटकर बने हाकर्स जोन को हटाने के निर्देश बुधवार को दुकानदारों को दिए थे। जिसके बाद सभी हाकर्स जोन के दुकानदारों द्वारा दुकानें खाली कर ली गई ।
वही कई दुकानदारों द्वारा अपने टीन शेड को वहा से हटाना भी शुरू कर दिया। सम्भवतः उन्हें पुराने अस्पताल की रिक्त पड़ी भूमि पर स्थापित किया जा सकता है।
प्रशासन द्वारा पुराना अस्पताल भवन की खाली पड़ी भूमि पर जेसीबी मशीन के माध्यम से ऊबड़ खाबड़ जगह को समतल कराया जा रहा है। गौरतलब है की पूर्व में नगरपालिका द्वारा इस स्थान को पार्किंग स्थल बनाया गया था