Mon. Jan 13th, 2025

पुलिस अधिकारियों ने पैदल घुमकर दुकानदारों को दी समझाइश

मुलताई। नगर में त्योहार के चलते के बाजार में व्यवस्था बनाने के लिए सोमवार को पुलिस को पैदल निकलकर दुकानदारों को जाम की स्थिति न बने इसके लिए समझाइश दी गई। थाना रोड से लेकर पुलिस पैदल नागपुर नाका और फिर नागपुर नाका से वापस बस स्टैंड तक पहुंची। इस दौरान रास्ते में खड़े वाहनों और दुकानदारों को समझाइश दी गई कि दिवाली पर किसी भी स्थिति में जाम नहीं लगना चाहिए। पार्किंग की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए, जिससे ग्राहकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा, सड़क पर पर्याप्त जगह छोड़कर ही दुकान लगाई जाए ताकि सड़क पर जाम की स्थिति न बने।
थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि दिवाली के मौके पर बाजार में भारी भीड़ रहेगी, इसलिए बाजारों में व्यवस्था बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने बताया कि गांधी चौक से नागपुर नाके तक अक्सर जाम की समस्या रहती है, वहीं नागपुर नाके से बस स्टैंड तक भी जाम की समस्या होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *