मुलताई। पुलिस थाने में शनिवार को पुलिसकर्मियों ने जमकर रंग-गुलाल उड़ाया। शुक्रवार को होली शांतिपूर्वक संपन्न कराने के बाद आज शनिवार को पुलिसकर्मियों ने होली मनाई।
होली के 1 दिन बाद होली मनाने की है परंपरा थाने में सालों से चली आ रही है। सुरक्षा व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस कर्मियों ने होली नहीं खेली। दिन भर मुस्तैदी से ड्यूटी निभाई।
जीसके बाद शनिवार को थाने में सुबह से होली का माहौल नजर आ रहा था। सुबह से लेकर देर शाम तक पुलिसकर्मी होली के रंग में नजर आए। इस दौरान ढोल नगाड़े सहित डी जे पर फिल्मी गानों की धुन पर पुलिसकर्मियों ने जमकर नृत्य किया और जमकर रंग गुलाल उड़ाया।व गले मिलकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी।