मुलताई। पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस के जवानों ने बीती रात फ्लैग मार्च निकाला। आगामी चुनाव को देखते हुए पुलिस ने नगर के गली चौराहे में घूम कर मार्च निकाला। एसडीओपी नम्रता सोंधिया, टीआई सुनील लाटा सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने फ्लैग मार्च में हिस्सा लिया। फ्लैग मार्च मुलताई थाने से जय स्तम्भ चौक, नागपुर नाका, गांधी चौक और बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर पहुंचा।
अधिकारियों ने बताया कि नगर पालिका और पंचायत के चुनाव संपन्न होने हैं, ऐसे में नगर की विभिन्न गलियों से पूरे बल को परिचित कराने और लोगों से शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला है।
बताया जा रहा है कि नगर में भी कुछ मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। पुलिस और प्रशासन शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न के लिए तैयारियां कर रही है। इन्हीं तैयारियों में से एक पुलिस का फ्लैग मार्च था। बताया जा रहा है कि चुनाव को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस का फ्लैग मार्च निकाला जाएगा।