पूर्णा मेले से लौट रहे दे युवक बाईक गिरने से घायल
दोनों गंभीर घायल, एक भोपाल रेफर
बैतूल। पूर्णा मेला घूमने गए दो युवक बाइक से वापस घर आते समय अचानक रास्ते में अनियंत्रित होकर गिर गए जिसमें दोनों ही बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें गंभीर हालत में बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसमें से एक युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे सोमवार सुबह भोपाल पर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश ताड़ेलकर उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम मेंढ़ा और उसका दोस्त ओमप्रकाश लोखंडे उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मेंढ़ा थाना झल्लार रविवार रात 7 से 8 बजे के आसपास दोनों युवक पूर्णा मेला घूमने गए हुए थे और घूम के वापस अपने घर ग्राम मेंढ़ा वापस आ रहे थे। तभी रास्ते में युवको की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिसमें बाइक सवार दोनों ही युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद राहगीरों ने दोनों ही घायलों को गंभीर हालत में भैसदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों ही घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया जहां पर दोनों ही घायलों का डॉक्टर द्वारा उपचार किया जा रहा था वहीं ओमप्रकाश की हालत गंभीर होने के कारण उसे सोमवार सुबह भोपाल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल मुकेश का जिला अस्पताल बैतूल में उपचार किया जा रहा है और ओमप्रकाश को भोपाल रिफर कर दिया गया है जिसके आगे का उपचार वहां किया जाएगा।