प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्कूल प्रशासन ने किया गया सम्मानित
मुलताई। नगर के फव्वारा चौक स्थित आदर्श नवीन प्राथमिक माध्यमिक शाला मुलताई में वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शाला के अभिषेक खंडेलवाल ने बताया की शाला में गुरु पूर्णिमा, 15 अगस्त, शिक्षक दिवस, गांधी जयंती, बाल दिवस, युवा दिवस, योग दिवस ,गणतंत्र दिवस, शालेय खेलकुद ,आदि अनेक अवसरों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य,भाषण,एकल गीत, सामूहिक गीतगान,रंगोली, अनेक विधा के खेलकूद , चित्रकला, साइंस प्रदर्शनी, निबंध , प्रश्नमंच , भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान परीक्षा आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।
जिसमे शाला के सभी कक्षाओं के अनेकों बच्चो ने भाग लिया था। जिनमें प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 105 छात्रों व मार्गदर्शक शिक्षको को शाला की संचालिका श्रीमती रजिया सुलताना द्वारा प्रशस्ति पत्र एवम् पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। एवम् अन्य प्रतिभागी छात्रों को प्रशस्ति पत्र वितरण किये गये। कार्यक्रम में शाला के समस्त शिक्षकगण व पालकगण उपस्तिथ रहे। सभी ने छात्रों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।