प्रतिमा स्थापना की आठवीं वर्षगांठ पर निकाली पालकी यात्रा
मासोद।प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम मासोद में साई प्रतिमा स्थापना की आठवीं वर्षगांठ मनाई गई। शुक्रवार सुबह से साई मंदिर में पूजन का दौर शुरू हो गया था प्रतिमा स्थापना वर्षगांठ पर साई मंदिर से साई पालकी शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा ग्राम के मुख्य मार्ग से भ्रमण करते हुए साई मंदिर पहुची।
शोभा यात्रा व कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। ग्राम भ्रमन के दौरान पालकी और कलश यात्रा पर ग्रामीणों ने फूल बरसा कर स्वागत किया। साई बाबा की महा आरती कर ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से ग्राम की सुख शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की, साथ ही दिनभर मंदिरों में भजन कीर्तन का दौर जारी रहा ।
प्रवीण जायसवाल ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से साई बाबा प्रतिमा स्थापना वर्षगांठ लगातार 8 वर्ष से मनाया जा रहा है। वही वर्षगांठ के अवसर पर विशाल भंडारा प्रसादी का आयोजन भी किया गया। जिसमें मासोद सहित हिवरखेड,वायगाव, जामगांव, शिरडी, साईखेडा , दतोरा डोंगरपुर आदि गांव के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर भोजन प्रसादी ग्रहण की।