प्रभात पट्टन में स्कूल की उड़ी टीन,उखड़ गए पेड़

मुलताई।प्रभात पट्टन में दोपहर अचानक मौसम में परिवर्तन आने से तेज हवाएं चलने लगी और हवाओं के साथ हुई बारिश ने तबाही मचा दी। बताया जा रहा है कि हवा इतनी तेज थी कि प्रभात पट्टन के उत्कृष्ट विद्यालय की छत की टीन हवा में उड़ गई। वहीं स्कूल परिसर में लगा पेड़ भी उखड़ कर गिर गया। अचानक हवा और तूफान के बीच फसे स्कूल के दो छात्र घायल होने की जानकारी सामने आई है।बताया जा रहा है कि घायल छात्रों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।बताया जा रहा है कि कुछ समय पूर्व ही स्कूल से कवेलू निकाल कर टीन लगाएं गए थे जो तेज हवा को सहन नही कर पाए।पूरे स्कूल परिसर में जहां तहां टीन बिखरे पड़े है तो वही परिसर में लगे पेड़ भी उखड़ कर गिर गए।