प्राचीन मंदिर के सामने स्थित कुंड की हुई सफाई

मुलताई। नगर की जीवनरेखा पुण्य सलिला मां ताप्ती के प्राचीन मंदिर के सामने स्थित कुंड की सफाई कराई गई। उल्लेखनीय है कि उक्त कुंड का पानी काफिदिनो पुराना होने से बदबू मरने लगा था। जिसके चलते मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। गत दिनो नगर पालिका द्वारा कुंड में एंजिन लगाकर कुंड का पानी खाली करवाया गया। वही कुंड की सफाई भी की गई। कुंड की सफाई हो जाने से श्रद्धालुओं को बदबू मार रहे कुंड के गंदे पानी से छुटकारा मिल गया।