प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर धार्मिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों की ली बैठक
मुलताई; श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होने जा रहा हैं। इस शुभ घड़ी की प्रतीक्षा पूरे देश को हैं। इसी को लेकर मंगलवार को नगर पालिका परिसर मुलताई में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर राम भक्तो,सामाजिक ,धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ नगर पालिका अध्यक्ष सहित अधिकारियों ने बैठक की। बैठक की शुरूआत नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने की। बैठक में जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला भी शामिल हुए। बैठक में उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए रामभक्तो सहित अधिकारियों से चर्चा के दौरान कहा कि पूरे देश में इस शुभ घड़ी के लिए प्रचार प्रसार का दौर चालू हैं।
सभी रामभक्तो द्वारा टोली बनाकर घर घर जाकर अक्षत वितरण कर आमंत्रण दिया जा रहा हैं कि आप सभी अपने अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित करे साज सज्जा करे,वही अपने समीप के मंदिर में स्वच्छता का कार्यक्रम चलाए, समीप के मंदिरों की साज सज्जा करे, भगवान श्री राम के भक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए जाए। वही नगर में प्रभात फेरियां निकालने की तैयारी करे। जगह जगह मंदिरो में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन भगवान श्री राम की भक्तिमय आरती कराई जाए और जिसमे सभी को आमंत्रित करे साथ ही आज से ही सभी मंदिरों में सुंदरकांड का आयोजन किया जाए। एलईडी स्क्रीन जगह जगह पर लगाकर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण चलाया जाए। वही नगर में शोभा यात्रा 21 तारीख को निकाले और उसमे भगवान की झाकिया बनाए ताकि इस शुभ घड़ी के अवसर पर नगर में रामभक्ति का माहौल बने। नगर के सभी वार्डो में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए,चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए ताकि बच्चो में इस शुभ घड़ी के बारे में राम भक्ति का संदेश सहित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का संदेश जाएगा और अधिक से अधिक जनता को इससे जोड़े । साथ ही प्रतियोगिता में विजयी बच्चों के लिए पुरुस्कार का वितरण भी किया जाए।
भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि नगर पालिका में हुई इस बैठक में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने सभी से इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए सुझाव भी मांगे। जिस पर बैठक में उपस्थित बहुत सारे रामभक्तों ने अपने अपने सुझाव दिए। जिसको नगर पालिका अध्यक्ष सहित उपस्थित अधिकारियों ने नोट कर उसको अमल में लाने की बात कही। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष नान्ही पिरथी लाल डहारे,मनीष माथनकर, जगदीश पवार, जी ए बारास्कर, महेंद्र जैन ,पंजाब राव चिकाने, शिल्पा शर्मा, अजय यादव, कुसुम मारोती पवार, भास्कर मगरदे , नमन अग्रवाल,परसराम खाकरे, विजय घोड़ली, राजेश सोनारे, राजेश हिंगवे, कीर्ति यादव, बब्बल सेवतकर, अजाबराव देशमुख, मनोज उईके ,महेंद्र कासलेकर, कोमल रघुवंशी, निर्भय रघुवंशी, यवनिंद्र जैन, टी ए बारस्कर,नमन अग्रवाल, सुनील बिहारे, डॉक्टर राजेंद्र ठाकुर, राजू चौबे,राकेश बिहारे, विनोद कुमार डोंगरदिए, श्यामू ढोमने, राजू चौहान, मुकेश वागद्रे, राघवेंद्र रघुवंशी, सौरभ दुबे, गगन साहू, गिरीश साहू,भूषण चौधरी, विक्रम रघुवंशी, धर्मेंद्र नरवरे सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।