फांसी पर लटका मिला युवक, पुलिस जांच में जुटी
मुलताई। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम हेटी में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला। शव की स्थिति को देखते हुए हत्या किए जाने के कयास लगाए जा रहे है।
मामले के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मृतक आशीष पिता हेमराज चौधरी 25 वर्ष अपने मामा के घर ग्राम हेटी में ही रहकर ड्राइवरी करता था। मामले के संबंध में मर्ग की कार्यवाही करने वाले एएसआई विजय कुमार जोठे ने बताया परिजनों के अनुसार गुरुवार रात को आशीष की मामी ग्राम में चल रही भागवत कथा सुनने के लिए गई थी। रात करीब साढ़े 11 बजे कथा सुनकर घर का ताला खोलकर घर के अंदर जाकर सो गई। सुबह देखा तो भांजा आशीष जीने की सीढ़ियों के पास फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक के दोनों हाथ पीछे की ओर आपस में बंधे थे तथा एक हाथ के बीच से रस्सी गले की ओर लिपटी थी। बहर हाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस की जांच में जो तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।