Sun. Sep 15th, 2024

फांसी पर लटकी मिली फोटो कापियर की लाश
बैतूल से कल गया था खेत, तलाश में मिली लाश; पुलिस जांच में जुटी

बैतूल। जिले के लिंक रोड सदर निवासी एक अधेड़ किसान और व्यावसाई का शव उसी के खेत में फांसी पर लटकी हालत में मिली। पुलिस ने शव फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा कर जिला अस्पताल लाया। जहां पर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, विजय पिता दयाराम डिगरसे (53) निवासी लिंक रोड सदर बैतूल जो सोमवार अपने घर से परिजनों को ग्राम रोंढा में स्थित खेत जाने का बोलकर गए थे। जब वह मंगलवार सुबह तक घर नहीं पहुंचे। तो परिजन सुबह 8 बजे के आसपास खेत पर गए। परिजनों ने देखा कि विजय डिगरसे का शव खेत में स्थित मकान पर फांसी के फंदे पर लटका हुए हैं।
जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी तत्काल बैतूल बाजार पुलिस को दी इसके बाद बैतूल बाजार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा किया गया और शव को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। वहीं परिजनों ने बताया कि विजय डिगरसे लिंक रोड पर फोटो कॉपी की दुकान चलाते थे।बीच-बीच में ग्राम रोंढा में स्थित अपने खेत देखने के लिए भी जाते थे। हालांकि, शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या मान रही है। लेकिन इसके अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *