Sun. Nov 3rd, 2024

फोरलेन मार्ग पर खड़े ट्रक में घुसी वैन, 3 गंभीर रूप से हुए घायल

मुलताई। नगर से होकर गुजरने वाले फोरलेन मार्ग पर लगातार हादसे घटित हो रहे है। इन हादसों में कई अकाल ही काल के मुंह में समा रहे है तो कई जिंदगी और मौत से जूझ रहे तो कोई जिंदगी भर के लिए अपंगता का दंश झेलने को मजबूर है।इसी कड़ी में एक और भीषण सड़क हादसा जुड़ गया। जिसमे ग्राम कोल्हिया मालेगांव के पास सुबह 7 बजे लगभग खड़े ट्रक में वैन घुस गई। जिससे वैन में सवार 4 व्यक्तियों में से 1 महिला तथा दो पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को एनएचएआई की एम्बुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल लाया गया।जहा से गंभीर घायलों को रेफर किया गया।


मामले के संबंध में मिली जानकारी अनुसार वैन सवार धनराज पिता दुर्गाराम 50 वर्ष, सुनील पिता धनराज 30 वर्ष, सुनीता पति सुनील 25 वर्ष तथा एक 45 वर्षीय महिला राजस्थान से हैदराबाद जा रहे थे।जिनकी वैन सुबह 7 बजे लगभग कोल्हिया मालेगांव के पास पहुंची, इस दौरान वैन चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। जिससे वैन सीधे सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की वेन बुरी तरह से पिचक गई। जिससे सुनीता के सिर में गंभी चोट आई, जबकि सुनिलका एक हाथ टूट गया तथा कान बुरी तरह से चीरा गया। वहीं धनराज को गंभीर हेड इंजुरी होने से लगातार नाक से खून बहते रहा।तीनो को प्राथमिक उपचार कर गहन उपचार हेतु परिजन नागपुर ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *