बगैर अनुमती के बिजली विभाग निजी जमीन पर लगा रहे बिजली के पोल
मुलताई। विद्युत विभाग द्वारा बगैर अनुमती के किसानों की निजी जमीन पर मनमर्जी से बिजली के पोल लगाए जा रहे है। जिससे किसानों की जमीन को बरबाद किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जौलखेड़ा सब स्टेशन द्वारा पाठा खेड़ा क्षेत्र में बिजली के पोल लगाए जा रहे है। बगैर किसानों भूमि स्वामियों को सूचना दिए बगैर अनुमती के निजी भूमि पर बिजली के पोल लगाए जा रहे है।जिससे किसानों की भूमि बरबाद हो रही है।