बच्चो को छोड़ने जा रहा ऑटो रिक्शा पलटा,चार बच्चो को आई चोट
मुलताई।नगर के बैतूल रोड पर संचालित प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को घर छोड़ने जा रहे रहा ऑटो ग्राम परमंडल जोड़ के आगे सड़क पर अचानक कुत्ते के आने से ऑटो पलट गया।जिससे ऑटो में सवार चार बच्चे घायल हो गए। ऑटो चालक कृष्णा डडोरे निवासी परमंडल ने बताया कि वह करोला स्कूल से सात बच्चों को ऑटो में बैठाकर ग्राम हेटीखापा छोड़ने जा रहा था।एक बच्चे को ग्राम परमंडल में छोड़ने के बाद हेटी खापा जा रहा था। परमंडल जोड़ से निकाला थोड़ी दूर सड़क पर आगे निकला इसी दौरान अचानक सड़क पर एक कुत्ता आ गया और ऑटो से टकरा गया।जब उसने ब्रेक लगाया जिसके बाद ऑटो पलट गया। चार बच्चो को चोट आई। हादसे में हिमांशी धुर्वे को बाए हाथ में मामूली चोट आई।जबकि सानवी पवार को बाई आंख के ऊपर चोट आई जिसे टेक लगे। वही दो अन्य बच्चो को मामूली खरोच आई।घायल बच्चो को को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया।जहा उनका प्राथमिक उपचार किया गया।