बडोरा निवासी युवक ने गांव जाकर लगाई फांसीपहाड़ी पर पेड़ से लटका मिला शव

बैतूल।उप नगरीय क्षेत्र बडोरा में रहने वाले एक युवक ने अपने पैतृक गांव जाकर एक पहाड़ी पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह दो दिन से लापता था।
जांच अधिकारी रमन धुर्वे ने बताया कि काशीनाथ दमादया कनाठे (37) बडोरा में अपने बीबी बच्चों के साथ रहता था। इसका भाई अमदर जोडका में रहता है। काशीनाथ अपने घर से दो दिन से लापता था। आज उसका शव जोडक्या के पास भुंडाई देव पहाड़ी पर एक पेड़ से लटका मिला।
यह मृतक मूलत अमदर का ही रहने वाला था। प्राथमिक तौर पर उसके आत्महत्या करने की आशंका है। ग्रामीणों द्वारा शव देखे जाने के बाद पुलिस को मिली सूचना के आधार पर बैतूल बाजार टी आई बबिता धुर्वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और शव पेड़ से उतरवाकर उसे पीएम के लिए भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि मृतक के दो बच्चे भी हैं। उसने आत्महत्या क्यों की यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।