बस स्टैंड के सामने लगाया जा रहा गुजरी बाजार, किसानों को मिलने लगा लाभदुनावा। क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत

दुनावा में वैसे तो गुरुवार के दिन साप्ताहिक बाजार लगता ही है। लेकिन रविवार के दिन बस स्टैंड के ठीक सामने गुजरी लगाई जा रही है जिसमें ग्रामीणों को ताजी सब्जी मिलने लगी है। जिससे किसान भी सप्ताह में दो बार अपनी सब्जियों को बेच पा रहे है। इस गुजरी बाजार को शुरू किए चार माह हो चुका है। धीरे-धीरे आस पास के किसानों और ग्रामीणों को गुजरी बाजार संचालित करने की जानकारी होने से और भी ज्यादा किसान अपनी सब्जी भाजी और फल बेचने के लिए ला रहे हैं। जिससे ग्रामीण ताजी सब्जी खरीदने आते है। गुजरी बाजार बस स्टैंड के ठीक सामने लगने के कारण कई यात्री भी यहां से ताजी सब्जी और फल ले जाते है। जिससे अब किसानों को काफी फायदा हो रहा है।