बह गया हजारों लीटर पानी

मुलताई। नगर में वैसे ही पानी की समस्या से नागरिक जूझते है वहीं नगर पालिका के जिम्मेदार कर्मचारी।पानी की बरबादी को रोकने में लेट लतीफी करते है।जिससे हजारों लीटर पानी की बरबादी हो जाती है। बीते दो दिनों से सी एम राइस स्कूल का नल कनेक्शन किसी भारी वाहन के कारण टूट गया था। जिससे लगातार पानी बहते रहा। दूसरे दिन बुधवार दोपहर चार बजे तक उक्त टूटे कनेक्शन से हजारों लीटर पानी बह गया। हालाकि बाद में उसे ठीक किया गया।