बाईक की टक्कर से युवक घायल
बैतूल। एक युवक सड़क किनारे बैठा था। उसे एक बाईक सवार ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्र प्रकाश मेसराम उम्र 28 वर्ष निवासी को गौठाना बुधवार रात 6 से 7 बजे के आसपास रोड के साइड में अपनी बाइक स्टैंड पर लगाकर उसे पर बैठा हुआ था। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिचितों ने इसकी सूचना तत्काल 108 एंबुलेंस को दी जिसके कुछ समय बाद एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को गंभीर हालत में देर रात जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। वहीं घायल के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिस बाइक ने टक्कर मारी है वह बाइक सवार शराब के नशे में था जिसके कारण यह हादसा हुआ है। फिलहाल घायल को जिला अस्पताल बैतूल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां घायल का डॉक्टर द्वारा उपचार किया जा रहा है।