बाबा रामदेव मंदिरकी प्रथम प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव पर निकाली ध्वज यात्रा
मुलताई। नगर के बैतूल रोड पर निर्मित बाबा रामदेव मंदिर में बाबा की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके तहत बुधवार को मां ताप्ती तट स्थित भगवान जगदीश मंदिर से भव्य ध्वज यात्रा निकाली गई। ध्वज यात्रा मां ताप्ती की परिक्रमा करते हुए बैतूल रोड पर स्थित बाबा रामदेव के मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई।जिसके बाद बाबा की पूजा आरती पश्चात भंडारा प्रसादी का वितरण किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तो ने पहुंचकर भंडारा प्रसादी ग्रहण की।