बायोमास फेक्ट्री में लगी भीषण आग, 6 फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
मुलताई। नगर से होकर अमरावती की ओर जाने वाले रोड पर स्थित सूरज बायोमास इंडस्ट्रीज में गुरुवार रात करीब 12:00 बजे से लगी आग दूसरे दिन 1:00 बजे के बाद जिले की 6 फायर ब्रिगेड से भारी मशक्कत के बाद काबू की गई। आग लगने से फैक्ट्री संचालक को लाखों की क्षति होने की बात सामने आई है।मिली जानकारी अनुसार गुरुवार रात लगभग 127:00 बजे बायोमास फैक्ट्री में आग लगी जिसने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। पहले आग को नियंत्रित करने मुलताई से फायर ब्रिगेड पहुंची जिससे काबू नहीं होने पर दूसरी फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। इसके बावजूद आग लगातार भड़कने से बैतूल तथा बैतूल बाजार सहित आमला एवं आठनेर से भी फायर ब्रिगेड बुलाई गई। आग पर काबू करने के लिए पूरी रात मशक्कत करना पड़ा इसके बाद भी सुबह तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फायर ब्रिगेड पर तैनात सुमित पुरी ने बताया कि लगातार छह फायर ब्रिगेड से आग बुझाने का प्रयास किया गया। शुक्रवार दोपहर 12:00 के बाद आग पर काबू किया गया। आग लगने से फैक्ट्री में रखा वेस्टेज पूरी तरह जलकर खाक हो गया वहीं शेड भी आग से प्रभावित हुआ।
गुरुवार रात में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसके लिए पूरे जिले से फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा तब कहीं आग पर काबू किया जा सका।