बालिका का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार,न्यायालय में किया पेश
मुलताई। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मासोद चौकी के एक ग्राम से 6 साल की मासूम बालिका का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह परिहार ने बताया कि सनसनीखेज मामले में आईजी सहित पुलिस महकमे द्वारा महाराष्ट्र की पुलिस के साथ संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाकर 6 साल की बालिका को सकुशल बरामद किया गया। वही मामले में संलिप्त आरोपी को अमरावती पुलिस द्वारा पकड़कर वरुड़ पुलिस के हवाले किया गया था। जहां से मुलताई थाने की टीम ने वरुड़ से आरोपी को गिरफ्तार कर लाया। जहां से उसे न्यायालय पेश किया गया। उल्लेखनीय है कि सनसनीखेज मामले को लेकर पुलिस महकमे द्वारा सतत् कार्रवाई की गई। जिसके परिणाम स्वरूप 6 साल की मासूम बालिका को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
