Sun. Nov 3rd, 2024

बिछाया सड़को का जाल तो सभी के लिए सुलभ करवाया न्याय,

भाजपा प्रत्याशी विकास कार्यो के नाम पर मांग रहे वोट

आमला। भाजपा प्रत्याशी डॉ0 योगेश पंडागरे का जनसंपंर्क लगातार क्षेत्र मे जारी है। डॉ0 पंडागरे व्दारा अपने कार्यकाल मे कराए गए विकास कार्यो को लेकर मतदाताओं व्दारा जनसंपंर्क के दौरान उन्हें दोबारा जीत का आशीर्वाद भी दिया जा रहा है। बुधवार को डॉ0 पंडागरे ने विधानसभा के ठुठामा खांडेपिपरिया कारोपानी टीकाबर्री टापरवानी खमरा नजरपुर जामुनबिछवा कलमेश्वरा बोदूड़ छिपन्यापिपरिया छिंदीढाना आदि गावों में जनसंपंर्क किया। इस दौरान डॉ0 पंडागरे से मिल रहे मतदाताओं ने उनके व्दारा कराए कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि आपने हमे कई परेशानियों से निजात दिलाई है। जबकि राज्य और केंद्र सरकार व्दारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लेनें पर मतदाताओं ने उन्हें बताया कि उनके परिवार के सदस्य अलग-अलग सभी योजनाओं का फायदा ले रहे है।
इसलिए खुश नजर आ रहे लोग


दरअसल बोरदेही क्षेत्र के लोगो को आमला मे सीएम राईज स्कूल और 26 करोड़ लागत का स्कूल भवन की सौगात मिलनें आमला को अनुविभाग का दर्जा मिलने और एसडीएम कार्यालय शुरू होनें एडीजे कोर्ट शुरू होनें एवं खासतौर पर बोरदेही क्षेत्र के लोगो को क्रिमिनल मामलो की सुनवाई आमला न्यायालय मे शुरू होनें से बड़ी राहत मिली है। जबकि कलमेश्वरा-बोरदेही एवं टिकाबर्री खांडेपिपरिया सड़क की स्वीकृति इस क्षेत्र के लोगो के विकास की वजह बनी है।
इससे पहले यहां पहुचे
डॉ0 योगेश पंडागरे मंगलवार को छावल ढुटमुर देवपिपरिया चुटकी जमदेहीखुर्द जमदेहीकला नरेरा डोडावानी दीयामहु सेमरिया सोमलापुर पस्तलाई रैय्यत पस्तलाई माल गांव पहुचे। इन गाव के लोगो ने भी उनका जगह-जगह ढोल ढमाको से स्?वागत किया। जबकि महिलाओं ने कही तिलक लगाकर तो कही आरती उतारकर स्वागत किया।

MULTAI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *