बिना नाम-पते वाले व्यक्ति को IT विभाग ने भेजा 300 करोड़ का नोटिस,मचा हड़कंप

मुलताई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने आयकर विभाग की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अंबेडकर वार्ड के पते पर एक ऐसे व्यक्ति के नाम 300 करोड़ रुपये का आयकर नोटिस भेजा गया है, जिसका न कोई सही नाम है और न ही कोई ठिकाना।

नगरपालिका के CMO (मुख्य नगर अधिकारी) ने बताया कि नोटिस जिस नाम पर भेजा गया है, ऐसा कोई व्यक्ति न तो नगर पालिका के रिकॉर्ड में दर्ज है और न ही वोटर लिस्ट में उसका नाम मौजूद है।
जांच के घेरे में आयकर विभाग की प्रक्रिया
इतनी बड़ी राशि का नोटिस भेजने से पहले आवश्यक सत्यापन न करने पर IT विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय प्रशासन को भी इस मामले की जानकारी तब हुई जब नोटिस संबंधित पते पर पहुँचा और कोई व्यक्ति उस नाम का सामने नहीं आया।
फर्जीवाड़े की आशंका
फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है। प्रशासन यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि यह किसी बड़े फर्जीवाड़े की साजिश है या फिर दस्तावेजों में किसी ने जानबूझकर गलत जानकारी भरकर यह गड़बड़ी की है।
स्थानीय लोगों में भी इस खबर को लेकर हैरानी और चर्चा का माहौल है। इस मामले ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर बिना वजूद के व्यक्ति के नाम पर 300 करोड़ का नोटिस जा सकता है, तो सिस्टम में और क्या-क्या खामियाँ छुपी हो सकती हैं।