बुकाखेड़ी डेम पर लगाई किसानों के मोटरपंप के अज्ञात चोरों ने काटे केबल पाईप
मुलताई। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बुकाखेड़ी बघौली पारड़सिंगा के किसानों द्वारा डेम पर खेतों की सिंचाई हेतु मोटर पंप लगाए गए है। जिन्हे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने की नियत से आधा दर्जन मोटर पंप के केबल तथा पाईप काट दिए।अल सुबह किसान के आ जाने से चोर आटो सहित भाग निकले।
सरपंच पति उत्तम बोडखे ने बताया की अज्ञात चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। जिसके बाद सभी किसानों ने थाना पहुंचकर शिकायत की। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। बताया गया कि चोरों द्वारा 3 एचपी की मोटर तथा केबल पाईप आटो में रखे थे वही पांच अन्य मोटर पंप आटो में रखे नही गए थे। इस दौरान एक किसान टार्च लेकर डेम की ओर आता नजर आने के बाद अज्ञात चोर आटो लेकर भाग गए।