Thu. Jan 2nd, 2025

बैटरी में हुए धमाके से प्रिंटिंग प्रेस में लगी आग


मुलताई। नगर के बस स्टैंड पर सीएम राइज माध्यमिक स्कूल के पास कोर्ट रोड पर स्थित प्रिंटिंग प्रेस की दुकान में दोपहर 3 बजे एनरवर्टर बैटरी में जोरदार धमाका होने से आग लग गई।जिससे फ्लेक्स रोल सहित अन्य सामान आग की चपेट में आने से जल गया। दोपहर तीन बजे के लगभग ताप्ती प्रिंटिंग प्रेस के सहयोगी प्रतिष्ठान विद्यार्थी ट्रेडर्स में आगजनी की घटना हुई। आसपास के दुकानदारों ने बताया की तेज धमाका होने से वे चौक कर आवाज की दिशा में देखने लगे।जिसके बाद तेजी से आग व धुएं का गुबार नजर आया। दौड़कर दुकानदारों तथा ताप्ती प्रिंटर में काम करने वाले कर्मचारी तत्काल आग बुझाने में जुट गए। वही नरपलिका की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया गया।

मार्बल दुकान के पास रखे टायरो में लगी आग

नगर सीमा से सटे ग्राम कामथ की सीमा में मोंग्या बाबा नाले के पास मार्बल की दुकान के बगल में रखे वाहनों के टायरो में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया की यदि इस दौरान तेज हवाएं चल रही होती तो आग आसपास के मकानों तथा पास ही स्थित ढाबे को भी अपनी चपेट में ले लेती।जिससे बड़ी आगजनी की घटना हो सकती थी।वह तो गनीमत रही की इस दौरान हवा बिल्कुल नही चल रही थी।आग लगने की सूचना मिलने पर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *