Thu. Sep 19th, 2024

बैतूल को मिली वंदे Vande Bharat की सौगात, समाजसेवियों ने तिलक लगाकर किया स्वागत

vande bharat



बैतूल। केंद्र सरकार ने Vande Bharat एक्सप्रेस जो इंदौर से भोपाल चलती थी उसे नागपुर तक कर दिया है। इसके साथ ही बैतूल में भी स्टापेज कर दिया है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों नवदुनिया के शिखर सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को शहर के जितेंद्र बंटी पेसवानी, बबलू खुराना, पवन वर्मा ने ज्ञापन देकर इंदौर से नागपुर के लिए Vande Bharat एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की मांग की थी। समाजसेवियों की इस मांग पर रेल मंत्री ने उन्हें ठोस आश्वासन दिया था कि Vande Bharat ट्रेन को इंदौर से नागपुर के लिए चलाया जाएगा।

इसी के आधार पर बैतूल में Vande Bharat का स्टापेज पहले दिन ही शुरू हो गया है। इस अवसर पर समाजसेवियों ने ट्रेन का तिलक लगाकर बैतूल में स्वागत किया। जितेंद्र पेसवानी ने बताया कि अब बैतूल से इंदौर के लिए प्रतिदिन ट्रेन की सुविधा मिल गई है। वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह ६.१० बजे इंदौर से चलेगी और लगभग दोपहर १२बजे बैतूल पहुंचेगी। इसके अलावा नागपुर से १५.२० बजे चलकर बैतूल लगभग ५ बजे पहुंचेगी।

यह ट्रेन रात में ११.४५ मिनट पर इंदौर पहुंचेगी।Vande Bharat के बैतूल स्टापेज से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। समाजसेवियों ने रेल मंत्री के साथ ही वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज के लिए पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल एवं सांसद दुर्गादास उइके का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *