बोलेरो की टक्कर से बाईक सवार की मौत

बैतूल। एक बोलेरो ने बाईक सवार को पीछे से टक्कर मार दी । इस टक्कर में बाईक सवार की मौत हो गई। घटना ससुंद्रा बैरियर के पास की हे। पुलिस ने मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दि
प्राप्त जानकारी के अनुसा रमेश बारस्कर उम्र 55 वर्ष निवासी जामगांव थाना साईखेड़ा अपने परिचित संतोष काले के साथ बुधवार मुलताई बीज लेने के लिए आये हए थे और अपने बीज लेकर वापस मुलताई से अपने घर जामगांव जा रहे थे।
तभी रास्ते में ससुन्दरा बैरियर के पास पीछे से आ रहे बोलेरो वाहन ने अचानक ही बइक को टक्कर मार दी जि समें बा इक
सवा र दो नों ही लो ग गंभी र रूप से घा यल हो गए। घटना के बा द रा हगी रों ने इसकी सूचना तत्का ल 108 एंबुलेंस को दी तभी
घटना स्थल पर एंबुलेंस पहुंची और दो नों ही घा यलों को गंभी र हा लत में जि ला अस्पता ल ला या गया जहां पर डॉ क्टर द्वारा
जां च के बा द रमेश बा रस्कर को मृत घो षि त कर दि या गया ।
वहीं संतो ष का ले को गंभी र चो टे आने के का रण उसे जि ला अस्पता ल में भर्ती करा या गया है। फि लहा ल मृतक का गुरुवा र
जि ला अस्पता ल में पो स्टमा र्टम का शव परि जनों को सौं प दि या गया है वहीं घा यल को जि ला अस्पता ल में भर्ती करा या
गया है जहां पर डॉ क्टर द्वा रा घा यल का उपचा र कि या जा रहा है। पुलि स घटना की जां च कर रही है