बोले गुलाल व रंगों की बोली – ये है मतदान वाली होलीतिलक लगाकर मतदाताओं से की शत प्रतिशत मतदान की अपील

बैतूल। जिला निर्वाचन अधिकारी,कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी जी के निर्देश एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप श्री अक्षत जैन जी के मार्गदर्शन में शनिवार को स्वीप प्लान के अंतर्गत बैतुल में अभिनव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय में स्वच्छता प्रहरियों को जिला युथ आइकॉन स्वीप शैलेन्द्र बिहारिया व युथ आइकॉन सोसल मीडिया सुश्री तुलिका पचौरी ने तिलक लगाकर होली की शुभकामनाये दी व मतदान करने का संकल्प दिलाया इस अवसर पर ब्लड बैंक,राष्ट्रीय सेवा योजना के लोगो को भी तिलक लगाकर मतदान के लिये प्रेरित किया गया इस अवसर पर शैलेन्द्र बिहारिया ने कहा कि होली भारतीय संस्कृति का एक प्रमुख त्योहार है जो रंगों का उत्सव मनाने के लिए माना जाता है। यह त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है और भारत व अन्य कई देशों में धूमधाम से मनाया जाता है। होली का महत्व रंगों की भरमार, खुशियों का प्रकटीकरण और बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाने में है अतः इस होली संकल्प ले कि हम देश के लिये अवश्य अपना कर्तव्य निभाने मतदान अवश्य करेंगे उंन्होने कहा बोले गुलाल व रंगों की बोली ये है मतदान वाली होली इस अवसर पर सुश्री तुलिका पचौरी,प्रवीण परिहार, दीपाली पांडे, हिमांशु पाटिल, नवीन नागले, सुरभि जैन, ऋषक पारिसे ने कहा कि चुनाव का पर्व देश का गर्व अभियान को सार्थक कर इस बार होली पर संकल्प करें कि लोकतंत्र के महापर्व के साक्षी बनेंगे मतदान अवश्य करेंगे।