Wed. Jan 15th, 2025

भक्तो ने शरीर पर नाड़े पिरोकर की मां अंबा की आराधना, खींचा गाड़ा


मुलताई। प्रभातपट्टन ब्लाक के ग्राम अमरावतीघाट में शनिवार को चैत्र महोत्सव के अवसर पर परंपरानुसार मां अम्बा भवानी मंदिर के सामने नाड़े गाड़े का आयोजन हुआ। जहा मंदिर के पुजारी भगत वामनराव अंबाडकर ने हाथो में ज्योत लेकर और अन्य भक्तो ने मन्नत के चलते शरीर में नाडे पिरोकर मां अंबा की आराधना की। वही इस अवसर पर परंपरानुसार मंदिर के सामने पांच गाड़ियों को एक के पीछे एक बांधकर भगत वामनराव सहित अन्य भक्तो ने मां अम्बा के जयकारे लगाते हुए खींचा। शनिवार को चैत्र यात्रा के अवसर पर सुबह से ही मंदिर में पूजा अर्चना के लिए ग्रामीणों की भीड़ बनी रही। ग्राम के प्रत्येक परिवार ने मंदिर पहुंचकर माता रानी की पूजा अर्चना की। वही रात्रि में मंदिर के सामने वेदी में तेल अर्पित किया । चैत्र महोत्सव के अवसर पर ग्राम के मूल निवासी जो रोजगार के सिलसिले में अन्य नगरों में निवासरत है। वह भी परिवार सहित अपने गृह ग्राम पहुंचे और मां अम्बा मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर सुख शांति और समृद्धि की कामना की।
शुक्रवार को निकली थी भव्य चुनरी यात्रा
प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम अमरावती घाट में अंबा भवानी मंदिर में आयोजित हो रहे चैत्र महोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन हुआ। पूजा अर्चना के साथ मंदिर परिसर से यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा की अगवानी दुपहिया वाहन पर सवार युवतियां कर रही थी। वही यात्रा में आकर्षक झांकियां शामिल थी ।वही महिलाएं चुनरी को लेकर मातारानी के जयकारे लगाते हुए चल रही थी। यात्रा ग्राम के मुख्य मार्ग का भ्रमण कर मां अंबा भवानी मंदिर पहुंची। जहां पूजा अर्चना कर माता रानी को चुनरी अर्पित की गई। गौरतलब है कि चैत्र महोत्सव के अवसर पर मां अम्बा भवानी मंदिर सहित पूरे परिसर को डेकोरेटर ग्रुप द्वारा आकर्षक रूप में सुसज्जित किया गया है। वही रात्रि में आकर्षक रोशनी से पूरा परिसर जगमगा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *