Fri. Feb 7th, 2025

भगवा ध्वज के सानिध्य में निकाला पद संचलन


मासोद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक द्वारा संघ के खंड मासोद के मंडल ताईखेड़ा में पूर्ण गणवेश के साथ प्रकट उत्सव के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा वाद्य यंत्र की धुन पर भगवा ध्वज के सानिध्य मे पद संचलन निकाला जिसमें भारत माता की जयकारे लगाते हुए राष्ट्रीय एकता की मिसाल पेश की
भगवा ध्वज के सानिध्य में ग्राम ताईखेड़ा में प्रमुख मार्ग से होते हुए पद संचलन निकाला जिसमें ग्रामीणों ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया। प्रकट उत्सव में शाखा टोली का दंड प्रहार एवं सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ शारीरिक प्रमुख गोपाल जी विश्वकर्मा ने संघ की कार्य शैली का विस्तार से ग्रामीणों को अवगत कराया एवं राष्ट्र निर्माण में संघ की भागीदारी की जानकारी दी पद संचलन मे स्वयं सेवक सहित गोपाल विश्वकर्मा कृष्ण डंडारे शेषराव गायकवाड संदीप पवार बंडु बारस्कर रमेश भावसे अरुण चापेकर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *