Thu. Sep 19th, 2024

भाई से झगड़े के बाद किशोरी ने जहर खाया,जिला अस्पताल में भर्ती कराया, हालत नाजुक

बैतूल। घर में मामूली बात को लेकर भाई-बहन में हुए विवाद के बाद एक 12 वर्षीय किशोरी ने जहर खा लिया। जिसे जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है। बालिका नवमी कक्षा की छात्रा है। बालिका की हालत गंभीर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव पलास पानी में घर में भाई और बहन का मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि बहन ने भाई की अलमारी में अपने कपड़े रख दिए थे। जिसे उसके 18 वर्षीय भाई ने निकाल कर फेंक दिया। इससे दोनों भाई बहनों में झगड़ा हो गया। इस झगड़े से गुस्साई बहन ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। जब बालिका को घबराहट, उल्टियां शुरू हुई तो परिजनों को इसकी जानकारी लगी की उसने जहर खा लिया है।

परिजन 12 वर्षीय नाबालिग बालिका को गंभीर हालत में शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां उसे भर्ती कराया गया। लेकिन हालत में सुधार न होने के चलते सीएचसी स्टाफ ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद नाबालिग बालिका को 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *