भाजपा को देख लेने की धमकी देने वाले युवक की एसडीओपी से की शिकायत
मुलताई। भाजपा के खिलाफ सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराते हुए फोटो डालकर भारतीय जनता पार्टी को देख लेने की धमकी दिए जाने की शिकायत भाजपा पदाधिकारियों ने एसडीओपी को की। शिकायत में बताया कि सोशल मीडिया ई एडिशन में चिल्हाटी निवासी युवक प्रफुल्ल शिवहरे ने सोशल मीडिया में भाजपा पार्टी को देखालेने की धमकी दी है। एसडीओपी को ज्ञापन सौंपते समय भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर,विजय शुक्ला,धर्मराज कनाठे, वर्षा गढ़ेकर, गणेश साहु,अजाबराव देशमुख,प्रह्लाद साहु प्रमुख रूप से मौजूद थे।